876 किलो डोडा कचरा व चुरापोस्त तस्करी का 13वां आरोपी दनौदा खुर्द से गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 02:25 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को नेस्दनाबाद करने हेतू चलाई जा मुहीम तहत सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट से जुड़े दनौदा खुर्द जिला जींद निवासी आरोपी को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। लाखों रुपयों के मूल्य के 876 किलो डोडा कचरा व चुरापोस्त तस्करी मामले में अब तक सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 13वें आरोपी को शुक्रवार के दिन न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सी.आई.ए.-2  प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार व एच.सी. कमलजीत सिंह की टीम द्वारा गांव दनौदा खुर्द निवासी 36 वर्षीय आरोपी सतीश कुमार को उसके गांव से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि उपरोक्त आरोपी द्वारा नशा स्मगलिंग मंगवाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए अग्रिम दिए गए थे, जिनमें से कुछ राशि सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। विदित रहे कि 26 मई को एस.टी.एफ. द्वारा तितरम मोड़ तितरम से  ट्रक में नींबू कट्टों के नीचे 23 कट्टों से 876 किलो डोडा कचराव चुरापोस्त बरामद करके मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ उपरांत सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा एक शातिर इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ करके गिरोह से जुड़े 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static