पंचकूला हिंसा मामले में की गई थी 177 एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 12:24 PM (IST)

पंचकूला(धरणी):  25 अगस्त 2017 को गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के भड़के दंगो के मामले में तकरीबन 177 FIR की गई थी। जिनमे से अब 149 मामले अदालत में विचाराधीन है। दंगो पर DGP. B S संधू ने बताया कि दंगे होने के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को हिम्मत और मेहनत से पकड़ा और चालान दिए जोकि अभी कोर्ट में है। डीजीपी ने बताया कि कुछ 1-2 लोग गिरफ्तारी से बचे हुए है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
PunjabKesari
महत्वपूर्ण मामलों में देशद्रोह की धाराएं रहेंगी और उनमें सजा जरूर होगी।  उन्होंने बताया कि सेंट्रल एजेंसीज, प्रॉपर्टी संबंधित मामलों की जांच कर रही है। आदित्य इंसा जोकि पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है उन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आदित्य इंसा को PO घोषित किये जाने के बाद अटैचमेंट ऑफ प्रॉपर्टी की करवाई की जा रही है। उम्मीद है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा, जिसके बाद कई राज खुलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static