परिजनों के साथ कहासुनी के बाद युवक ने नहर में लगाई छलांग, मां का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 06:44 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): घरवालों के साथ कहासुनी होने के चलते आजाद नगर में रहने वाले 19 साल युवक ने नहर में छलांग लगा दी। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है।
फायर ब्रिगेड की मदद से युवक की खोज है जारी
जानकारी के अनुसार आजाद नगर के रहने वाले 19 वर्षीय विक्की की परिवार वालों के साथ किसी मामूली बात को लेकर बहस हो गई थी। परिजनों से नाराज होकर विक्की ने आत्महत्या करने के मकसद से बल्लभगढ़ की गुरुग्राम नहर में छलांग लगा दी। तैरना नहीं आने के चलते विक्की पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और विक्की की तलाश शुरू की। फिलहाल फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाकर प्रयास किया जा रहा है। हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)