193 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, ओरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 05:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी)- हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ज़िला सिरसा से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 193 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार निवासी वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान आरोपी को काबू किया। 

उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा ऐलनाबाद के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी, जहां डोडापोस्त की बड़ी खेप जमा थी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ ऐलनाबाद व कालांवाली डीएसपी नरसिंह को बुलाया गया और रेड कर अशोक कुमार को काबू कर 193 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। इंटरनेशनल मार्केट में डोडापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गयी है, जिसे ऐलनाबाद व रानियां में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में दो लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static