डॉक्टर से मारपीट मामले में 2 आरोपी काबू, रेहड़ी लगाने वाले ने साथियों संग दिया था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 02:02 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में डॉक्टर रविंद्र गुप्ता से मारपीट तथा अपहरण प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अस्पताल के पास बिरयानी की रेहड़ी लगाने वाले लोकेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए लोकेश तथा उसके साथी जितेंद्र को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में शामिल तीसरे आरोपी का पता लगाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)