रोहतक में पशु चोरी के 2 आरोपी काबू, गांव में ही दिया था वारदात को अंजाम, प्लाट से चुराए थे पशु
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 08:20 AM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले में पुलिस ने पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को काबू कर लिया है। दोनों ने अपने ही गांव में 22 मार्च को भैंस व कटड़ा चोरी किया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर दोनों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
22 मार्च को भैंस व कटड़े को किया था चोरी
थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि गांव करौंथा निवासी जगबीर ने शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि जगबीर ने अपनी दो भैंस व कटड़े को अपने प्लाट में बांधा हुआ था। 22 मार्च को प्लाट से अज्ञात युवक एक भैंस व एक कटड़े को चोरी कर मौके से फरार हो गया था।
आरोपी दीपक उर्फ मोगली का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
जांच के दौरान छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को काबू किया। जिनकी पहचान गांव करौंथा निवासी दीपक उर्फ मोगली व साहिल के रूप में हुई है। आरोपी दीपक उर्फ मोगली का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी दीपक उर्फ मोगली चोरी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है। जो अभी जमानत पर बाहर आया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)