नारनौल में अवैध हथियार व कारतूसों सहित 2 काबू
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 10:40 AM (IST)

नारनौल : सी.आई.ए. नारनौल की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले और कारतूस सप्लाई करने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाली चेन पर ही नहीं बल्कि उनकी जड़ों पर भी प्रहार किया जा रहा है। ए.एस.पी. सिद्धांत जैन ने बताया कि सी.आई.ए. की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उमर निवासी हथियाका, थाना बरसाना मथुरा (यू.पी.) और नवीन निवासी राधिका विहार मथुरा (यू.पी.) के रूप में हुई।
सी.आई.ए. ने आरोपी उमर को 12 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में टीम ने आरोपी उमर से 15 देसी कट्टे, 1 पिस्टल और 247 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सी.आई.ए. ने आरोपी से 184 कारतूस देसी कट्टों के और 63 कारतूस पिस्टल के बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी से अवैध हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए हैं। आरोपी नए अवैध हथियार बनाने के साथ-साथ पुराने अवैध हथियारों को ठीक करने का काम भी करता था।
आरोपी उमर राधिका विहार मथुरा के रहने वाले नवीन से कारतूस लाता था। मामले में कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. की टीम ने आरोपी नवीन को कल गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में पता लगाया कि उसके मथुरा (यू.पी.) में 2 गन हाऊस, 2 आम्र्ज स्टोर हैं जिनकी आड़ में अवैध तरीके से कारतूस सप्लाई करता था। टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सी.आई.ए. नारनौल की टीम द्वारा 28 फरवरी को थाना सदर नारनौल के क्षेत्र से हनुमान उर्फ कालिया को अवैध हथियार 1 देसी डोगा, 1 रिवॉल्वर और 6 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 95 अवैध हथियार व 312 कारतूस बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।