सरकार आने पर युवाओं को 2 लाख रोजगार, हर गरीब को 100-100 गज में मकान बनाकर देंगे : रघुबीर संधू(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ (चंद्रशेखर धरणी) : प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालय में पिछले 25 साल से डायरेक्ट चुनाव नहीं होने पर छात्र नेता एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह संधू ने कहा है कि इससे छात्रों का कैलीबर उभरकर नहीं आता। डायरेक्ट चुनावों से ही देश प्रदेश के लिए अच्छे निर्णय लेने में सक्षम, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में जो मजबूत सोच रखते हो, देश प्रदेश की अच्छी मजबूत नींव रखने में सक्षम हो, वह छात्र नेता सामने आते हैं। वहीं इनडायरेक्ट चुनावों का कोई अर्थ नहीं है। बता दें कि रघुवीर सिंह संधू कांग्रेस की राजनीति करते हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद नजदीक हैं। उन्होंने राहुल की ट्रक यात्रा को लेकर बयान दिया कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल की छवि खराब करने के लिए लाखों करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा और फिर दिल्ली से चंडीगढ़ ट्रक यात्रा ने पूरे देश को एक संदेश दिया कि यह कोई मामूली आदमी नहीं है। पढ़ा-लिखा बड़ी सोच का व्यक्ति है। उन्होंने देश भर की यात्रा से जो फीडबैक जनता से लिया, इसी तरह ट्रकयात्रा से देशभर के करोड़ो ड्राइवरों-कंडक्टरों की समस्याओं को राहुल ने जाना और सरकार आने पर उनका निवारण किया जाएगा। 

‘हुड्डा जहां जो छोड़ कर गए थे, रत्ती भर भी वह विकास कार्य आगे नहीं बढ़ा’

संधू ने कहा दीपेंद्र हुड्डा आज प्रदेश में करोड़ों दिलों की धड़कन है और जब से प्रदेश कांग्रेस की कमान चौ. उदयभान के हाथ में आई और वह भूपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस के लिए मेहनत कर रहे हैं, तब से ही कांग्रेस का ग्राफ बिल्कुल नीचे से बहुत अच्छे लेवल पर पहुंचा है। 2024 में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम आज हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान लोगों को समझा रहे हैं कि सरकार आने पर हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर गरीब को 500 रुपए में सिलेंडर, बुजुर्ग को 6000 रुपए पेंशन और परिवार पहचान पत्र को खत्म कर जिन जिन के राशन कार्ड और पेंशन कटी हैं, उन्हें फिर से यह सुविधा दी जाएगी। इसके साथ प्रदेश में खाली पड़ी 2 लाख सीटें सरकार आने पर भरी जाएंगी। बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा। साढे 8 सालों से रुके हुए विकास को गति दी जाएगी। चाहे यूनिवर्सिटी बनाने की बात थी, बिजली के कारखाने लगाने की थी, अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाने की थी, जो भी काम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां छोड़ कर गए थे, रत्ती भर भी वह कार्य आगे नहीं बढ़ा। सरकार आई तो हर गरीब को 100-100 वर्ग गज में दो-दो कमरे, शौचालय-बाथरूम बनाकर, बिजली पानी का कनेक्शन लगाकर देने का काम होगा। हर उचित सहायता गरीब को दी जाएगी। फिर से प्रदेश में खुशहाली आएगी और हरियाणा फिर से देश का नंबर वन प्रदेश बनेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static