पंचायती जमीन पर कब्जा छुड़वाने पहुंचे प्रशासनिक अमले के विरोध में 2 व्यक्तियों ने निगला जहरीला पदार्थ

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 11:24 AM (IST)

नरवाना: बडऩपुर गांव में शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम गांव की 8 एकड़ पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़वाने के लिए पहुंची। जानकारी अनुसार बडऩपुर गांव की 8 एकड़ पंचायती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। ग्राम पंचायत द्वारा इस भूमि की बोली 2022-23 के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए में छोड़ी गई थी। पंचायत द्वारा जमीन को खाली करवाने के लिए पुलिस सहायता व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया गया था। शनिवार को जिलाधीश के आदेशानुसार जमीन को कब्जामुक्त किया जाना था जिसको लेकर नायब तहसीलदार नरवाना सुरेंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जब पुलिस प्रशासनिक अमले ने कब्जा की गई जमीन पर लगाई गई फसल की ट्रैक्टर से जुताई शुरू की तो कब्जाधारी परिवारों के लोग भी खेतों में पहुंच गए।


पुलिसबल की तैनाती को देख कब्जाधारी परिवार कार्रवाई का विरोध नहीं कर पाए लेकिन इंद्र (65) तथा बलराज (60) ने कार्रवाई पर विरोध जताते हुए जहरीला पदार्थ निगल लिया है। घटना का पता चलते ही प्रशासनिक अमले ने कब्जा कार्रवाई को तुरंत रोक दिया। दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने दोनों को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।


ए.एस.पी. नरवाना कुलदीप सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरवाना सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर बडऩपुर निवासी बलवान, इंद्र, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, रामनिवास, हवासिंह, सुभाष, कृष्ण कुमार, गुरमीत, कुलवंत व 20-25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पंचायती जमीन पर कब्जा करने व आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static