लावारिस हालत में भटकती 2 बहनों को पहुंचाया गया उनके घर

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 03:12 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): अम्बाला से जगाधरी बस स्टैंड आ रही बस दो बहनें लावारिस हालत मिली जिसकी जानकारी एक यात्री ने चाइल्ड लाइन को दी। चाइल्ड लाइन टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों को अपनी सुपुर्दगी में लिया। टीम ने पहले बच्चों से बात की दोनों बच्चियां बहुत ज्यादा घबरायी हुई थी। उनसे प्यार से बात की तब उन्होंने  अपने माता-पिता के बारे में जानकारी दी और अपने घर का पता बताया कि वे जगाधरी की रहने वाली है मामले की सूचना जगाधरी थाने में दी गई तब चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस के अथक प्रयासों से बच्चियों के माता-पिता को ढुढा गया। बच्चियों के माता-पिता भी उन्हें खोज रहे थे।

टीम ने दोनों बच्चियों की फिर से काउंसलिंग की ताकि वे भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करें। चाइल्ड लाइन टीम ने सकुशल दोनों को उनके माता-पिता को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने कहा कि इन दिनों स्कूलों व शिक्षण संस्थान बंद होने से बच्चों में मानसिक, पारिवारिक व सामाजिक मामलों में इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है। जो बच्चे स्कूल, ट्यूशन खेलकूद में अपना समय व्यतीत करते थे वो सब बंद होने से उनके ऊपर मानसिक व भावनात्मक दबाव है। चाइल्ड लाइन सभी आमजन से अपील करता है कि ऐसे किसी भी बच्चे की सहायता के लिए 1098 पर इसकी सूचना निशुल्क दे सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static