सोनीपत में गोमांस ले जाने का आरोप लगा 2 युवकों को धुना, कार के भी तोड़े शीशे
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 09:13 AM (IST)

राई (ब्यूरो) : जी.टी. रोड पर भिगान टोल प्लाजा के पास से गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक कार को रोककर उसमें से मांस बरामद किया है। गौरक्षा दल के सदस्यों का आरोप है कि कार में गोमांस भरा हुआ है। वहीं मामले का पता लगने पर राहगीरों ने गुस्से में कार के शीशे तोड़ दिए और दोनों युवकों की पिटाई की। गौरक्षा दल के सदस्यों ने उन्हें बचाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया।
सोनीपत के मालवीय नगर निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वह गौरक्षा दल में सदस्य है। शनिवार को वह गौरक्षा दल के सदस्य सैक्टर-23 निवासी नितिश, साहिल, मालवीय नगर के आनंद व योगेश के साथ भिगान टोल प्लाजा के पास मौजूद थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि कार में 2 युवक पानीपत से दिल्ली तरफ आ रहे हैं। उनकी कार में गौमांस है। इस पर वह सतर्क हो गए। इसी बीच जब लाल रंग की कार वहां पर पहुंची तो उन्होंने उसे रोक लिया। कार के अंदर पिछली सीट पर मांस रखा हुआ था। कार चालक ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के हुमायूनगर निवासी मोहम्मद अरशद व मेरठ के सदीक नगर निवासी शाह आलम के रूप में दी। उन्होंने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस टीम ने कार व दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ मुरथल थाना में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)