पानीपत के होटल में 2 युवकों ने किया सुसाइड, स्टाफ को अचानक कमरे से आई चिल्लाने की आवाज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के असंध रोड स्थित एक होटल में सोमवार को 2 युवकों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान जींद जिले के पिल्लूखेड़ा निवासी जीवन कुमार और कुरुक्षेत्र निवासी अश्वनी कुमार के रूप में हुई है।
मृतक जीवन के मौसा रामधन ने बताया कि दोनों हेयर सैलून में काम करते थे। दोनों मृतक 6 महीने से साथ काम कर रहे थे। दोनों पिल्लूखेड़ा से कुरुक्षेत्र जाने की कहकर निकले थे। रास्ते में पानीपत पहुंचे और दोपहर करीब साढ़े 3 बजे होटल में कमरा लिया। वहीं होटल स्टाफ के अनुसार युवकों ने थकान का हवाला देकर कुछ देर आराम करने की बात कही थी। दोनों ने कमरे में जाते हुए एक काली पॉलीथीन लेकर गए थे।
चिल्लाने के आवाज आई तो स्टाफ को पता लगा
स्टाफ ने बताया कि थोड़ी देर बाद कमरे से खांसने और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। होटलकर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो जीवन ने बताया कि अश्वनी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। अश्वनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जीवन भी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा। दोनों को भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मौके पर सल्फास की शीशियां बरामद- ASI
परिवार के अनुसार जीवन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और विदेश जाने की इच्छा रखता था। दोनों में कोई विवाद नहीं था और न ही आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने आई है। ओल्ड इंडस्ट्रीज थाना पुलिस के ASI नरेश ने बताया कि होटल के कमरे से सल्फास की 2 खाली शीशियां बरामद हुई हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)