एक्टिवा चोरी कर उसी पर घूम रहे 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 02:59 PM (IST)

पानीपत : क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-व) ने शुक्रवार को सेक्टर 13-17 कट के पास एक्टिवा पर घूम रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया। ये एक्टिवा इन्होंने चोरी की थी। आरोपित जींद के निमनाबाद गांव के गगनदीप और परगट को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि तहसील कैंप के न्यू रमेश नगर के दीपक ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी कि 29 मार्च को महाराजा अग्रसेन अस्पताल के बाहर एक्टिवा खड़ी कर वह देवी मंदिर में पूजा के लिए चला गया था। थोड़ी देर बाद लौटा तो एक्टिवा चोरी कर ली गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक्टिवा चोरी के आरोपित गगनदीप और परगट वारदात की फिराक में घूम रहे थे। तभी दोनों को काबू किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static