पानीपत: 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप व हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एसपी 2 बजे करेंगे प्रेस वार्ता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:22 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीते दिनों पानीपत जिले में तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और एक महिला की हत्या मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गत 20 सितम्बर की देर रात आरोपियों ने दो डेरों पर वारदात को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी लगातार बढ़ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के पैर में चोटें लगी हैं। जिन्हें सिविल अस्पात में इलाज के लिए सीआईए-3 लाई थी। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों के पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड हैं।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आज समय बाद दोपहर 2 बजे जिला लघु सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देंगे।
बीते दिनों मामले में छानबीन को लेकर जानकारी देते हुए पानीपत एसपी ने बाताया था कि आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है। जिसमें करीब 14 टीमें बनाई गईं हैं। करीब 100 पुलिस कर्मी अलग अलग एंगल से मामले की जांच में लगे हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)