दरिंदगी: Rape के बाद साढ़े 3 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव... हाथ -पांव भी टूटे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 07:49 AM (IST)
नूंह: नूंह से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नूंह में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची खेलते समय लापता हो गई थी। जिसके बाद बच्ची का शव खून से लथपथ अवस्था में पहाड़ पर पड़ा मिला। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पिनगवां क्षेत्र के गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी साढ़े 3 साल की बच्ची शनिवार 30 नवंबर को आंगन में खेल रही थी। शनिवार की शाम 4 बजे गांव का व्यक्ति बच्ची को बहला-फुलाकर अपने साथ ले गया था। काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी।
परिजन ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी। इसके बावजूद भी बच्ची नहीं मिली। परिजन का कहना है कि उन्होंने गांव की मस्जिद में बच्ची की गुमशुदगी का ऐलान कराया था। शनिवार की रात करीब 11 बजे बच्ची का शव खून से लथपथ अवस्था में पहाड़ पर पड़ा मिला। बच्ची के हाथ -पांव भी टूटे हुए थे।
पिनगवां थाना के SHO सुभाष चंद्र का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया। आरोपी को आरोपी को मरोड़ा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। SHO सुभाष चंद्र का कहना है कि आरोपी की पहचान 34 वर्षीय हरीश चंद्र उर्फ चुर्री के रूप में हुई है। हरीश चंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची का रेप कर उसकी हत्या की है।