कोर्ट में पेश हुआ 3000 करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 04:59 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार ) : फ्यूचर मेकर कंपनी में 3 हजार करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरु आज शनिवार को फतेहाबाद कोर्ट में पेश हुआ। कोर्ट में अब केस की अगली डेट 2 अगस्त को दी गई है। आज कोर्ट में 23 आरोपी पेश हुए। एक आरोपी को कोर्ट के द्वारा छुट्टी मंजूर कर दी गई।
राधेश्याम की तरफ से केसों की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सचदेवा ने बताया कि फतेहाबाद कोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई चल रही है। पूरे हरियाणा के 9 मामले फतेहाबाद कोर्ट में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। आज 23 आरोपी कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। एक आरोपी के घर शादी होने के चलते कोर्ट ने छुट्टी मंजूर कर दी।
राधेश्याम को पिछली बार कोर्ट ने बार-बार सुनवाई पर आने से बचने पर राधेश्याम को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद राधेश्याम दोपहर बाद 4.30 बजे कोर्ट के सामने पेश हुआ था।दरअसल, फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी रहे राधेश्याम, एमडी रहे बंसीलाल सहित 24 आरोपियों पर पहले फतेहाबाद में 9 केस चल रहे है।