महिला एवं बाल विकास परियोजना की ईमेल हैक कर 4.40 लाख की धोखाधड़ी का मामला, 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 04:42 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पुलिस उपायुक्त पंचकूला  मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. मान सिहं द्वारा गहनता से छानबीन करते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना  मोरनी की ईमेल आई डी हैक करके प्रंधानमत्री मातृ वदंना योजना के फर्जी लाभार्थी के खाते बनाकर फर्जी लाभार्थियो के नाम पर 4.40 लाख रुपये की धोखाधडी की है।

जिस मामलें में धोखाधडी करनें वालें 2 आरोपियो को कल दिनांक 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राम दर्ष यादव वासी गाँव खोदावंदपुर, जिला बेगूसराय बिहार तथा श्रीराम कुमार पुत्र शम्भू राय वासी गांव भजाई ,खोदावंदपुर जिला बेगूसराय बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना के द्वारा दिनांक 01.07.2021 को शिकायत दर्ज करवाई कि विभाग द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को पहला बच्चा पैदा होनें पर सरकार द्वारा 1000,2000,5000 रुपये की राशि 3 किश्तों में प्रदान की जाती है।

जिस राशि को लाभार्थी के खातें में ट्रांसफर कर दिया जाता है जो कि किसी अन्जान व्यकित द्वारा विभाग की दो ईमेल आई डी हैक करके विभिन्न फर्जी लाभार्थियो के विभिन्न खातें में 4.40 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है जिनका रिकार्ड चैक करनें पर पाया गया कि कुछ केस जो कि फर्जी है जिनका कोई रिकार्ड नही पाया गया और जिस राशि को एक साथ तीन किश्तो में पैसे ट्रांसफर की गई है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420,468,471 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी तफतीश इन्चार्ज पुलिस चौकी मोरनी मान सिंह के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें मे आगामी तफतीश कार्यवाई करते हुए कल दिनांक 18 मार्च को सलिप्त 2 आरोपियो को बिहार से गिऱफ्तार किया गया जिन आरोपियो के पास घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग किये गये मोबाईल व अन्य इलैक्ट्रोनिक वस्तुओं को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static