4 महीने की गर्भवती का होगा पंजीकरण

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):स्वास्थ्य विभाग की ओर से किलकारी योजना के तहत 4 महीने की गर्भवती महिला का पंजीकरण करके बच्चे के जन्म तक उसे दूरभाष के माध्यम से न केवल समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए याद दिलाएगा बल्कि उसके स्वास्थ्य जांच भी करेगा। केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षित मातृत्व के लिए शुरू की गई किलकारी योजना के दूसरे चरण में अब इसको हरियाणा में भी लागू किया गया है।

योजना के तहत गर्भवती महिला अपनी नजदीकी ए.एन.एम. व आशा वर्कर के पास अपना नाम दर्ज करवाएगी। नाम दर्ज करने के पश्चात गर्भवती महिला का नाम स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल किलकारी में दर्ज किया जाएगा व डिलीवरी तक महिला के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 कॉल की जाएंगी। इन कॉल्स के माध्यम से महिला को सुरक्षित मातृत्व के लिए गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर लगने वाले टीकों की याद दिलाई जाएगी।  डिलीवरी के पश्चात भी एक साल तक महिला के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 कॉल की जाएंगी। इन कॉल्स के माध्यम से नवजात बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static