नरवाना नहर में कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, मिली 4 और लाशें (Pics)

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 03:21 PM (IST)

नरवाना:नरवाना में भाखड़ा की सिरसा ब्रांच नहर में 4 और कंकाल मिलने की खबर मिली हैं, जिसकी कुल मिलाकर संख्या अब 19 हो गई हैं। शिनाख्त के लिए पंजाब और हिमाचल से 22 परिवार पहुंचे हुए हैं। लाशों की हालत ज्यादा खराब है। गोताखोर के अनुसार कुछ लाशों के हाथों में कड़े हैं, जिनसे अंदाज लगाया जा रहा है कि ये लाशें सिख लोगों की हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लाशों को मोर्चरी में भिजवा दिया है।

पानी का लेवल कम होने पर दिखीं लाशें 
जानकारी के अनुसार सिरसा ब्रांच नहर की सफाई का काम चल रहा है, जिसके चलते पानी का लेवल कम कर दिया गया और जब पानी कम हुआ तो इसमें लाशें पड़ी दिखीं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाशों को बाहर निकाला। ये नहर नंगल, ऊना, तलवाड़ा, नालागढ़, बद्दी, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मोरिंडा, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, पटियाला, समाना, घग्गा, पातड़ां व खनौरी से नरवाना होते हुए हिसार में जाती है। अक्सर हिमाचल और पंजाब से बहे शव इस नहर में मिलते हैं। फिलहाल सभी डेड बॉडीज को नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है और पुलिस नहर में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ मामले की जांच की कड़ी आगे बढ़ाने में लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static