ATM कार्ड बदलकर निकाले 50 हजार,मदद के बहाने किया महिला से धोखा

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 03:27 PM (IST)

गुड़गांव:साइबर सिटी में एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से पैसे निकालने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। होली पर्व पर गिरोह के सदस्य एटीएम के आसपास मंडरा रहे हैं और मौका पाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उनके खाते से करीब 50 हजार रूपए उड़ा लिए।

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहला मामला शहर थाना क्षेत्र का है। झज्जर की रहने वाली पूनम नाम की महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह खांडसा रोड स्थित एक एटीएम पर पैसे निकालने गई थी। एटीएम धीरे काम कर रहा था, ऐेसे में एक व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उसका कार्ड लेकर मशीन में डाल दिया। जब महिला ने पिन कोड व पैसा भरा तो युवक ने उसका कार्ड वापस कर दिया। जैसे ही महिला एटीएम से बाहर निकलकर गई कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर 32 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कुछ इसी तरह की शिकायत अशोक विहार फेज-3 निवासी अजीत सिंह ने सैक्टर-5 थाना पुलिस को दी है। अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 24 हजार रुपए निकाल लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static