ट्रांसपोर्टर से झूठ बोल कर बिहार भेजी अंग्रेजी शराब, रास्ते में बोतल टूटने से हुआ खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 11:17 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने 54 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब को ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए बिहार भेजा जा रहा था। ट्रांसपोर्टर को इसके लिए 15 हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ट्रांसपोर्टर को दिए थे गए 15 हजार रुपए
इरशाद नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है। 5/6 जून को उसे किसी अनजान नंबर से 59 बंद पेटी सामान बिहार पहुंचाने का ऑर्डर मिला। उसको बताया कि इसमें लोहे का कुछ सामान है, जो बिहार जाना है। उसने बताया कि 7 जून को एक पंजाब नंबर का कैंटर सामान लेकर उसके पास आया। इरशाद ने सामान का बिल फोन पर मंगवाकर 59 पेटियों को अपनी गाड़ी में भरवा कर बिहार के लिए रवाना कर दिया। उसने बताया कि इसके लिए उसको 15000 रुपए दिए गए थे।
पेटियों से शराब की बदबू आने से हुआ खुलासा
इरशाद ने बताया कि रास्ते में ड्राइवर को गाड़ी में से शराब की बदबू आने लगी। उसने चेक किया तो उस पेटी में शराब भरी हुई थी। सामान के मालिक को फोन किया तो उसने बताया कि 5 पेटी, जिसमें से शराब लीक हो रही है वह रास्ते में कहीं फेंक दें और बाकी की 54 पेटी बिहार पहुंचा दें। जब यह सामान बिहार पहुंच जाएगा तो उसे 20 हजार रुपए और दिए जाएंगे। इरशाद ने कहा कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अब यह सामान बिहार नहीं पहुंचा तो उसे जान से मार देंगे। वह इस बात से डर गया और उसने गाड़ी वापस बुला ली और सेक्टर 58 ट्रांसपोर्ट एरिया में सारा सामान उतार कर तिरपाल के नीचे ढक दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद की गई 54 में से 40 पेटी मैकडॉनल्ड तथा 14 पेटी इंपीरियल ब्लू की शामिल थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)