कोरोना वायरस का प्रकोपः सोनीपत जेल से 63 लोग रिहा, 28 कैदियों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 02:35 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)- देश मे बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद सोनीपत जेल से 63 लोगो को रिहा किया है।56 विचाराधीन बंदी को अंतरिम जमानत पर  रिहा किया है। जेल से 28 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।कोरोना को लेकर सोनीपत जेल में अलग से  बेरिक बनाई है।जेल में पहुचे नए कैदी को अलग बेरिक में 14 दिन रखा जाता है।जेल में बंद कैदियों को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है।एमरजेंसी के लिए जेल में  अलग से एसटीएफ टास्कफोर्स टीम बनाई गई है।

 सोनीपत जेल अधीक्षक केंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 63 बंदियों को रिहा किया गया है। वहीं 56 विचाराधीन बंदी को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है।जेल में 28 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है और जो नए कैदी आ रहे हैं उन्हें 14 दिन के लिए अलग बैरक में रखा जा रहा है।वहीं समय-समय पर कैदियों को जागरूक किया जा रहा है और देर में अलग से एक एसटीएफ टीम बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static