जींद में कनाडा भेजने के नाम पर हड़पे 7 लाख, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे से हुई धोखाधड़ी
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 04:09 PM (IST)

जींद: अक्सर लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में विदेश जाने की प्लानिंग करते है, लेकिन ठगों के चक्कर में पड़कर खुद को बर्बाद कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला जींद से निकलकर सामने है,जहां कनाडा भेजने के नाम पर एक युवक से 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
आरोपियों ने कनाडा जाने के लिए फाइल लगाने का दिया झांसा
बता दें कि शामलो कलां और जींद की शिव कॉलोनी में रहने वाले जगफूल पुलिस से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि सोहनलाल ने उसे बताया कि उसका चाचा राजपाल कनाडा का फाइल लगवाने का काम करते है। जिसके बाद वह उसके झांसे में आ गए और मिलने के लिए अनाज मंडी में उसके चाचा के पास चले गए। इस दौरान राजपाल ने जगफूल को बताया कि वह उनके बेटे प्रवीन को आसानी कनाडा भेज देगा। जिसके लिए कुल 17 से 18 लाख रुपए खर्च आएगा।
7 लाख रुपए पीड़ित ने आरोपियों के खाते में भेजा
आरोपियों के झांसे में आकर जगफूल ने दस्तावेज व्हाट्सअप कर दिया। साथ राजपाल ने पैसे डालने के लिए सोहनलाल का खाता नंबर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने उसके खाते में 22 दिसंबर 2022 को 7 लाख रुपए डाल दिए। वहीं आरोपियों ने पीड़ित के घर आकर बताया कि वह जल्द ही उसके बेटे को विदेश भेज देंगे।
कुछ दिन बाद प्रवीन का रिफ्यूजल आया वापस
इसके कुछ दिन बाद प्रवीन का रिफ्यूजल वापस आ गया। जिसके बाद पीड़ित सोहनलाल के घर के पहुंच गए और उन्होंने पैसे मांगे तो उसने कहा कि चाचा के बात करके बताउगा। इस तरह दोनों कई महीने तक पैसे देने के लिए आनाकानी करते रहे और बाद पैसे देने से इनकार कर गए।जिसके बाद पीड़ित ने सोहन लाल और राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। देखने वाली बात होगी पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)