मां ही निकली 7 साल के मासूम की कातिल, नशे की ओवरडोज देकर मार डाला, पति को भी पिलाया पारा
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 06:50 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश) : जिले के चौबारा गांव में अपने 7 वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने काबू कर लिया है। महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते मासूम की हत्या की थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने अपने बेटे को नशे की ओवरडोज देकर मौत की नींद सुला दिया था। यही नहीं प्रेमी के साथ मिलकर आरोपी महिला ने पति को मारने का प्रयास किया, हालांकि वह बच गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
झोलाछाप डॉक्टर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम
गौरतलब है कि चौबारा गांव में 3 जनवरी को एक सात साल के बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया था। डीएसपी जुगल किशोर ने इस मामले में चौकाने वाला खुलासे करते हुए बच्चे की हत्या के राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि मासूम बच्चे की मां का एक झोलाछाप डॉक्टर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला और उसका प्रेमी उनकी कॉल डिटेल क्लियर करवाने के लिए सिम पोर्ट करवाने की फिराक में थे। इसीलिए कुछ समय तक परिजनों का ध्यान भटकाने के लिए वे बच्चे को बीमार करना चाहते थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसलिए महिला ने प्रेमी के कहने पर बच्चे को नशे की ओवरडोज दी और उसके बाद उसका मुंह दबा दिया। इस तरह कलयुगी मां ने अपने ही बच्चे को मौत की नींद सुला दिया।
पति को पहले पारा पिलाया, फिर जलाकर मारने का किया प्रयास
बच्चे की मौत होने पर उसका पिता फौज से छुट्टी लेकर घर पहुंचा। महिला और उसके प्रेमी ने फौजी को भी मारने की साजिश भी रच डाली। आरोपी महिला ने फौजी पति को दूध में पारा मिलाकर मारने का प्लान किया और बाद में उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। हालांकि महिला ने पति को दूध में मिलाकर पारा पिला भी दिया था, जो एक धीमा जहर माना जाता है। इसलिए फौजी पति की जान तो बच गई, लेकिन सात साल का मासूम मां के प्रेम प्रसंगों की भेंट चढ़ गया।
महिला का एक और प्रेमी, पूछताछ करने पर युवक ने कर ली आत्महत्या
फतेहाबाद में घटे इस अपराध की कहानी किसी क्राइम सीरियल से कम नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने जिस प्रेमी के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है, उसके अलावा भी महिला का दूसरा प्रेमी था। महिला के दूसरे प्रेमी को भी जांच में शामिल किया गया था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)