हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 800 नई बसें, यात्रियों की राह होगी आसान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 05:59 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर): अब बसों में चलने वाले यात्रियों की राह जल्द आसान होने जा रही है क्योंकि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में परिवहन विभाग 800 नई बसें शामिल करने जा रहा है। पिछले काफी समय से हरियाणा के सभी डिपो बसों की कमी से जूझ रहे थे, कैथल जिले में भी कैथल डिपो को 40 नई बसें मिलने जा रही है। 

गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों में कैथल डिपो में सिर्फ 17 नई बसें शामिल हुई हैं जो कि काफी कम है। वहीं 2021 में 22 बसें कंडम भी हो गई हैं इसलिए कैथल डिपो बसों की कमी से काफी जूझ रहा था और यात्रियों को कई रूटों पर आने-जाने में दिक्कतें आ रही थी। 

कैथल डिपो के जीएम अजय गर्ग ने बताया कि हमने 50 नई बसों की डिमांड विभाग को भेजी है जिसमें 40 बसें स्वीकृत हो गई है और इनके टेंडर भी हो चुके हैं जल्दी कैथल डिपो में 40 नई बसें बेड़े में शामिल हो जाएंगी जिससे कई रूटों पर यात्रियों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static