हरियाणा में कोरोना के 822 नए मामले आए सामने, 18 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 822 नए मामले सामने आए, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 254207 तक पहुंच गया है। 243224 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.68 फीसदी हो गया है।मंगलवार को 1680 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, अब तक कुल 2751 मौतें हो चुकी हैं।

मंगलवार को गुरुग्राम में 1, फरीदाबाद में 1, हिसार में 3, यमुनानगर में 1, सिरसा में 1, भिवानी में 3, झज्जर में 2, फतेहाबाद में 1, जींद में 2 और चरखी दादरी में 3 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। हैल्थ बुलेटिन के तहत अब तक निगरानी और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में 399927 लोग हो चुके हैं। जबकि 269680 लोग निगरानी में हैं। वहीं, 4044900 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 3776875 नैगेटिव पाए गए है। अभी 13818 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, 130247 लोगों का क्वॉरंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static