नहर में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत, भाई व दोस्तों संग गया था नहाने

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:48 PM (IST)

कैथल (जाेगिंद्र): हरियाण की सिरसा ब्रांच नहर में वीरवार काे एक 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हाे गई। मृतक युवक की पहचान राेहित पूंडरी निवासी के रुम में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे वह घर से अपने भाई व दोस्तों संग नहाने निकला था। इसी दाैरान 1 बजे सिरसा ब्रांच में नहाते वक्त गहराई में पैर फिसल गया। गाेताखाेराें ने साढ़े 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव काे बाहर निकाला। शव काे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static