Faridabad में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, 7 दिन पहले दिया था लूट की वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:49 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया है, जबकि दूसरा बदमाश भाग गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, कैश और पिस्टल बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ 9-10 जनवरी की रात को गांव नाचोली रेलवे लाइन के पास हुई। अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम को करनेरा गांव में हुई लूट के आरोपियों की लोकेशन मिली थी। इसे बाद पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए। पुलिस को देखकर वे कच्चे रास्ते से भागने लगे। पीछा करने पर दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके पास से 2 जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपए और एक सोने की चेन बरामद हुई। मौके से अवैध पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई थी।
3-4 जनवरी को लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम
गौरतलब है कि 3-4 जनवरी की रात करीब 12 बजे 6 बदमाशों ने हथियारों के साथ करनेरा गांव में एक घर में घुसकर लूटपाट की थी। इस मामले में थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज है। पुलिस घायल आरोपी से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)