Ambala: मजदूर की छत पर से गिरने के चलते मौत, परिजन बोले- सही समय पर नहीं मिला इलाज...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 04:07 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला शहर के सेक्टर 8 में काम के दौरान मजदूर की छत पर से गिरने के चलते मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मजदूर को जब सिविल हस्पताल में इलाज के लिए लाया गया तो उसकी सांसे चल रही थी वहीं डॉक्टरों ने बताया मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसको लेकर घण्टों हस्पताल हंगामा हुआ और पुलिस को मामला शांत करवाना पड़ा।

 अंबाला शहर के सेक्टर 8 में काम के दौरान मजदूर दौरा पड़ने से छत से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। मजदूर को जब हस्पताल लाया गया तो डॉक्टरो ने मजदूर हरी लाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिजनों का आरोप है कि हरी लाल की सांस चल रही थी और डॉक्टरों वहां मौजूद नही था जिसके चलते उन्हें इलाज नही मिला। इसी को लेकर अंबाला शहर नागरिक हस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस को मामला शांत करवाना पड़ा। मृतक के बेटे ने बताया वे बिहार के रहने वाले है उसके पिता को घायल अवस्था मे हस्पताल लाया गया था यहां डॉक्टर न मिलने से उसके पिता को इलाज नही मिल पाया और उसकी मौत हो गई।


वहीं इस दौरान नागरिक हस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और पुलिस व डॉक्टर परिजनों को समझाने में लगे रहे। डॉक्टरों ने बताया हरी लाल को जब हस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी लेकिन परिजनों यह मानने को तैयार नही थे और उन्होंने हंगामा किया। जिससे अन्य मरीज भी परेशान हुए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाना पड़ा। मौके पर पहुंची सेक्टर 9 थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया परिजनों को शांत कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static