फरीदाबाद में डंपर में अचानक लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 03:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): शहर के चंदावली गांव स्थित सदर थाना के सामने एक डंपर में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। साथ ही घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

बता दें कि डंपर फरीदाबाद के चंदावली गांव से गुजर रहा था। तभी अचानक डंपर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते दुआ आग में तब्दील हो गया और गाड़ी के इंजन में आग लगाते हुए पूरे केबिन में फैल गई। वहीं ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा और सीएनजी के सिलेंडर में आग लगने से बच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static