तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:45 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): शहर में तहसील कांप्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र छोटूराम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव पोहड़का की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट की एंबुलेंस द्वारा निशुल्क सिरसा के नागरिक अस्पताल तक पहुंचाया गया। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट शाखा ऐलनाबाद के मुख्य सेवादार मास्टर नसीब सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद क्षेत्र में सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को सिरसा व हनुमानगढ़ के अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा गत कई वर्षों से निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है। फिलहाल घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को लेकर कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)