पुराने टायर के गोदाम में लगी भयानक आग, दमकल विभाग को शरारती तत्वों पर शक
punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 04:28 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): गुरुग्राम पालम विहार रोड के काटरपूरी गांव के पास पुराने टायर के गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की मौके पर पहुंच कर काबू पाने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक टायरों के गोदाम में ये हादसा हुआ। गोदाम में इस्तमाल हुए टायर रखे गए थे।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। वहीं दमकल विभाग ने शक जताया है कि ये काम शरारती तत्व का हो सकता है । गौरतलब है कि गुरुग्राम जिले में यह लगातार तीसरे आग लगने की घटना सामने आई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)