गेंहू से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, सड़क पर बिखरा किसान का पीला सोना (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 10:44 AM (IST)
टोहाना(सुशील): गांव समेन से टोहाना अनाज मंडी मे गेंहू बेचने के लिए आ रहे किसान की ट्रैक्टर ट्राली को बस ने टककर मार दी। इस दौरान ट्राली सड़क पर पलट गईं व ट्रेक्टर चालक को हल्की चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है । गनीमत रही कि बस मे मौजूद यात्री सुरक्षित मिले है जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पंहुंची पुलिस ने मौकर पर जाकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार यह बस राजस्थान मे जा रही थी जो हादसे का शिकार हो गईं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किसान अपनी फ़सल को लेकर अनाज मंडी मे जा रहा था लेकिन बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते बस ट्रेक्टर ट्राली से जाकर टकरा गईं जिससे गेंहू सड़क पर बिखर गईं है। उन्होंने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है इसलिए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।