दूधमुंहा बच्चा छीनकर महिला को निकाला घर से बाहर, पति सहित 4 पर लगाया गला दबाने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 03:18 PM (IST)

पानीपत : करीब डेढ़ साल पहले शादीशुदी एक महिला के पति सहित 4 लोगों पर उसका गला दबाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। वहीं महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसक दूझमूंहा बच्चा छीनकर उसे मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया है। थाना किला पुलिस ने केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है। 

एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी शादी 19 माह पहले दलबीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति, सास-ससुर व ननद द्वारा उस पर मायके से डेढ़ लाख रुपए नकद मायके से लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते उसके साथ मारपीट करते हुए करीब बार गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया गया। इस शादी से उसका एक पांच माह का बेटा है। बीते मंगलवार को भी उससे मारपीट करते हुए आरोपियों ने उसका बच्ची छीन लिया तथा उसे घर से बाहर निकाल दिया है। आरोपी से लगातार धमकी दे रहे है कि बच्चा लेने उनके पास गई तो वे उसे जान से मार देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static