दो पक्षों के झगड़े में चाकू लगने से एक युवक की मौत, कार्यवाही में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 08:14 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के मायना गांव में दो पक्षों के झगड़े में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि बाइक ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जबकि एक पक्ष ने बताया कि आरोपी उनके घर की तरफ गलत इशारे कर रहे थे, जिसके चलते विवाद बढ़ा।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमकर चाकू चले और दोनों पक्षों के ही युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को पीजीआई में लेकर पहुंची जहां एक युवक की मौत हो गई। एक पक्ष का कहना है कि वह बाइक रिपेयर करवाने के लिए बस स्टैंड पर आए थे तभी दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज कर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि आरोपी उनके घर की तरफ गलत इशारा कर रहे थे और घर में घुसकर उनके साथ चाकू से हमला किया गया है, जिसमें एक महिला भी घायल हो गई।
पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मायना गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बाइक ठीक कराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें मनोज नाम के युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने बताया कि आरोपी उनके घर की तरफ इशारा कर रहे थे, जिसको रोका तो आरोपी उनके घर में घुस आए और घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद वह घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

घर में जरूर लाएं ये 4 चीजें, छमा-छम होगी पैसों की बरसात