पानीपत में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मौके पर मिला मोबाइल, हालत गंभीर
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 06:17 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की विजय नगर कॉलोनी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते तेजाब पी लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
डायल 112 पर तैनात एएसआई राम सिंह ने बताया कि पहुंचने पर युवक की स्थिति गंभीर थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, युवक का मोबाइल फोन मौके पर बंद मिला था। फोन चालू कर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास शुरू किया जा रहा है। फिलहाल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है, जिससे उसकी पहचान और घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)