बराला छेड़छाड़ मामलाः अभय चौटाला ने की सीएम के बयान की निंदा, मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 03:28 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज):IAS अधिकारी की बेटी से छेड़खानी मामले पर नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी नेता बराला पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि बराला मामले के बाद न केवल भाजपा की बल्कि पूरे हरियाणा की बदनामी हुई है। उन्होने कहा कि इस मामले में दोषी केवल बेटा नहीं, बल्कि पिता भी है। ऐसे में बराला को इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम खट्टर को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर वे बराला के बेटे का बचाव करते हैं तो उनका भी इस्तीफा बनता है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि सरकार अपने वादे पूरे करने से पहले प्रदेश की बदनामी करने वालों को कड़ी सजा दें।

एस.वाई.एल. मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को इसको लेकर कोर्ट का फैसला आएगा। ऐसे में वो कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे और फिर भी एस.वाई.एल. का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 25 सितंबर को देवीलाल जयंती पर बड़े आंदोलन का फैसला लेंगे। उन्होने अपने संबोधन में कांग्रेस द्वारा किसान हितैषी होने का ड्रामा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज कांग्रेस या भाजपा नहीं, बल्कि सरकार बनने पर ओमप्रकाश चौटाला माफ करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static