Yamunanagar में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 साल के मासूम की गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:36 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के रेलवे पुल पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 साल के मासूम की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक दोनों तरफ जाम लग गया था। पुलिस ने मासूम के शव को और घायल ट्रैक्टर चालक को भी आनन फानन में एंबुलेंस में डालकर पुणे सिविल अस्पताल में भेज दिया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एक पिता अपने चार साल के बच्चे को सड़क के किनारे खड़ा कर अपने रिश्तेदारों को ऑटो पर चढ़ाने गए। पिता को देख बच्चा भी पीछे दौड़ा। जब 4 साल का मासूम सड़क पार कर रहा था कि एक तरफ से तेज रफ्तार से खनन से भरा हुआ डंपर आ रहा था तो दूसरी तरफ से लक्कड़ से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। बच्चे को देख डंपर चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसके चलते सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से डंपर की टक्कर हो गई। इस दौरान बच्चा भी इनकी चपेट में आ गया। डंपर के नीचे आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद डंपर और ट्रैक्टर ट्राली सड़क की ग्रिल को तोड़ते हुए हवा में ही लटक गए। पुलिस ने क्रेन की मदद ली और ट्रैक्टर को जैसे-तैसे निकालने में कामयाब हुई लेकिन भारी भरकम डंपर को वहां से निकालना आसान नहीं था। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static