सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज बस के साथ हादसा, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:37 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : यमुनानगर से चलकर चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई । हाइवे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते बस छावनी के गांव छोटा खुड्डा के नजदीक सीधी गड्ढे में जा गिरी और इस हादसे में लगभग 16 से 17 लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यमुनानगर से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस आज जैसे ही अंबाला छावनी के छोटा खुड्डा गांव के नजदीक पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। दरअसल अंबाला से साहा हाइवे निर्माण कार्य के चलते रोड़ पर डायवर्सन तो बना दिया लेकिन वहां डायवर्सन का बोर्ड नहीं लगाया गया था। जिसकी वजह से बस का ड्राइवर कट नहीं देख पाया और बस सीधी गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 से 16 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया । वहीं पुलिस ने घटना की जानकरी देते हुए रोड़ निर्माण कार्य मे लापरवाही की बात बताई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static