बस में चढ़ते समय व्यक्ति का पर्स चोरी कर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 04:17 PM (IST)

इस्माईलाबाद : शहर के बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय एक व्यक्ति की जेब से पर्स चुराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जेब कटने की कोशिश तथा पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपी भीड़ का फायदा उठा कर पर्स सहित मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना में जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। महेंद्र सिंह गांव लोटनी ने थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका ध्योता बिहान पुत्र दीपक वासी ईशाक उम्र 4 माह बीमार होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ दाखिल है।

पीजीआई जाने के लिए जब वह इस्माईलाबाद बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए बस में चढ़ने लगा तो उसके पीछे खड़े दो युवक उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। उसे एहसास हुआ कि उन्होंने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया है। जब वह उस लड़के को पकड़ने लगा तो आरोपी भीड़ से बाजार की तरफ भागने लगा। लोगों की मदद से उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछने पर उन्होंने अपना नाम सिकन्द्र निवासी खेड़ी चोपटा जिला हिसार व दूसरे लड़के ने अपना नाम संजीव निवासी संडील जिला जींद हाल मोरथली थाना पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र  बताया। जब वह उन लड़को से अपने पर्स के बारे में पूछने लगा तो दोनों भीड़ का फायदा उठा कर भाग गए। उसके पर्स में 10 हजार रुपए, ड्राइविंग लाईसैंस, आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा अन्य कागजात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static