लूट अौर हत्या के प्रयास का इनामी बदमाश काबू, पूछताछ में 13 वारदातों का हुआ खुलासा (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:02 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश राघव): दिल्ली एनसीआर में लूट, डकैती, रंगदारी अौर हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों से पुलिस की नींद उड़ाने वाला आरोपी नरेंद्र उर्फ नीटू आखिरकार गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम के एमजीरोड पर सहारा मॉल के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा हुआ था।  
PunjabKesari
हरियाणा के फरीदाबााद जिले के तिंगाव का रहने वाला ये आरोपी नीटू शौकिया तौर पर अपराध की दुनिया में आया था। आरोपी ने बहुत जल्द ही अपराध को अपना करियर बनाया और कई गैंग्स के संपर्क में आया। आरोपी दिल्ली एनसीआर में वाहन लूट और रंगदारी वसूलने के धंधे में लिप्त था। गुरुग्राम के सेक्टर 4 और सेक्टर 56 इलाके में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है। 
PunjabKesari
पुलिस के मुताबिक आरोपी से शुरुआती पूछताछ में 13 वारदातों का खुलासा हुआ है। जबकि पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड पर लेकर गहण पूछताछ के दौरान आरोपी से कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static