कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रामा सेंटर से फरार हुआ आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ था घायल
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 04:38 PM (IST)

करनाल: जिले के तखाना गांव का रहने वाला आरोपी पवन उर्फ मौत ट्रॉमा सेंटर से फरार हो गया। उसके पर फिरौती मांगने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। पिछले ही दिनों उसने शराब ठेकेदार से भी फिरौती मांगी थी। पवन उर्फ मौत को सीआईए 2 की टीम ने कुछ दिन पहले पिपली के एक गांव से गिरफ्तार किया था। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी। तब वह बाइक पर सवार होकर भागने लगा, तभी वह बाइक से गिरा और उसकी लोडिड पिस्तौल की गोली पवन को ही लग गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस उसे गिरफ्तार करके ट्रॉमा सेंटर में लेकर आई है, जहां उसका इलाज चल रहा था। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया था। इसके बावजूद भी वह बाथरूम की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। पुलिस की टीम लगातार उसे ढूंढने में जुटी हैं, पूरे शहर में अलग अलग इलाकों में उसे ढूंढा जा रहा है। नागरिक अस्पताल के पीछे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल भी जहां उसे ढूंढा जा रहा है,लेकिन उसका कहीं सुराख नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आगे देखने वाली बात होगी कि पुलिस उसे कब तक गिरफ्तार करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)