दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार, 2010 में हुई थी शादी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:51 AM (IST)

कैथल : जिले के थाना सीवन के अंतर्गत गांव की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 14 नवंबर 2010 भीम सिंह के साथ हुई थी। पीड़िता ने कहा कि शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। ज्यादा दहेज लाने की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति को काबू कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)