हत्या करने का आरोपी काबू, छत से धक्का देकर किया था मर्डर
punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 12:04 PM (IST)

खरखौदा : खरखौदा मार्ग स्थित घर में किरायेदार की छत से धक्का देकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह और उसका पति खाना खा रहे थे तो पड़ोसी दीपक उनके घर आ गया और उसके पति से कहासुनी करने लगा। इस दौरान दीपक ने छत पर जाकर पहले उसके पति धीरज को ईंट मार दी और फिर छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)