छापा मारने गई पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, जान बचाकर भागी पूरी टीम, सरकारी गाड़ी भी तोड़ी

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 02:48 PM (IST)

पलवल( दिनेश): गांव खाइका में प्रतिबंधित मांस बेचे जाने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम के ऊपर आरोपियों ने पथराव किया तथा फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया। जैसे-तैसे पुलिस टीम जान बचाकर वापस आ पाई। इस हमले में बहीन थाना पुलिस के कई कर्मियों को चोटें आई हैं तथा सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त भी हो गई है।

PunjabKesari

थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि पीएसआई संजय, हवलदार सुशील, सहूद, एसपीओ राजकुमार, महेश चंद, होमगार्ड कल्लन एवं कयूम के साथ नांगल जाट के पास रात्रि गश्त पर थे। मुखबिर खास से सूचना मिली कि गांव खाइका में रफीक के मकान पर प्रतिबंधित पशु का मांस बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व वाले गश्ती दल ने खाइका में छापा मारा। मौके से 80 किलो प्रतिबंधित मांस तिरपाल में रखा मिला उसेे बरामद कर लिया। छुरी, तराजू एवं माप बाट आदि भी मिले। इस बीच जब वे बरामद सामान को लाने लगे तो ताहिर, शाकिर, जाहिद, जाकर आदि ने पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। एसपीओ राजकुमार, महेश एवं होमगार्ड कल्लन के ऊपर हमला कर दिया। 


PunjabKesari

पीएसआई संजय कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोग पुलिस पार्टी पर पथराव करने लगे। महिलाएं भी आ गईं। सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई। फायरिंग से पुलिस पार्टी की जान बाल-बाल बची। इसकी सूचना तत्काल उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित निकटवर्ती थानों उटावड, हथीन, हथीन एवीटी स्टाफ, होडल सीआईए स्टाफ अन्य पुलिस दल गांव खाइका में पहुंच गए। भारी पुलिस बल के गांव में पहुंचने पर आरोपी भी घरों में ताले लगाकर फरार हो गए।

थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि इस मामले में 20 - 25 नामजद व 20 - 25 अन्य लोगों के खिलाफ गोवंश रक्षा अधिनियम, हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनमें शाकिर, नजराना, जाहिद, अफसाना, ताहिर, अजीज, नियामत, जाकिर, रफीक, चलाऊ, रफीक दूसरा, ताहिर हाफिज, रुकमुद्दीन, तौफीक संजीदा, हबसिना, इरफाना, अफसाना एवं जाकिर शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static