गुरुद्वारा छठी पातशाही मामला : सिख समाज की सरकार मे मांग, जबर्दस्ती कार्रवाई करने वालों पर हो एक्शन
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 04:23 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारा छठी पातशाही पर हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी द्वारा चार्ज लेने के मामले में सिख समाज मे रोष देखने को मिल रहा है। आज अंबाला में सिख समाज ने बैठक कर हरियाणा सरकार से मांग की है कि जबर्दस्ती कार्रवाई करने वालों पर एक्शन लिया जाए व इन्हें कमेटी से बाहर किया जाए।
कुरुक्षेत्र में बीते कल गुरुद्वारा छठी पातशाही पर हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी द्वारा चार्ज लेने के मामले में सिख समाज मे खासा रोष देखने को मिला था। सिख समाज द्वारा अंबाला में एक बैठक की गई और इस घटना पर निंदा व्यक्त की गई। सिख समाज का कहना है HSGMC में ऐसे सदस्य लिए गए हैं जो हरियाणा कमेटी के खिलाफ थे और इन्हें सिख समाज व गुरुघरों की मर्यादा का बिल्कुल भी नहीं पता है। इसलिए हरियाणा सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। इन्हें हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी से बाहर किया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)