कोरोना के बाद करवा चौथ के त्यौहार पर फिर लौटी बाजारों में रौनक, महिलाएं कर रही जमकर खरीदारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 06:03 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : 2020 के बाद करीब दो साल कोरोना वायरस ने सभी त्योहारों के रंगों को फीका कर दिया था लेकिन फिर अब त्योहारों के सीजन में बाजारों में रौनक लौट आई है, क्योंकि अबकी बार कोरोना ना होने के चलते सरकार ने कोई भी तालाबंदी नहीं की है, जिसके चलते करवा चौथ के त्यौहार पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही है।

बता दें कि करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती है और इस व्रत को रखने के लिए अलग-अलग कहानियां प्रचलित है और महिलाएं इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से देश में मनाती है। हालांकि कोरोना काल के बाद महिलाएं बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही हैं। महिलाओं ने कहा कि यह त्यौहार महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है इसलिए महिलाओं में खुशी का माहौल है।

दुकानदारों ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बाजार में भीड़ पिछले दो सालों में त्योहारी सीजन पर कम थी, लेकिन अब की बार महिलाएं जमकर खरीदारी कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें पीछे जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई भी की जा सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static