कहासुनी के बाद साथी ने ही युवक को मारी तीन गोलियां

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 12:38 PM (IST)

रेवाड़ी: लग्न से साथियों के साथ लौटते समय मामूली विवाद होने पर दोस्तों ने ही युवक को तीन गोली मार दी। गोली लगने पर वह लहूलुहान हो गया। गोलियां मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

बताया जाता है रेवाड़ी जिले के गांव खटावली का रहने वाला दीपक बुधवार रात अपने दोस्त बेरी निवासी राकेश व दो अन्य लोगों के साथ ऑल्टो में रेवाड़ी शहर में किसी लग्न समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वापस जाते समय कन्हैया लाल पोसवाल चौक के नजदीक किसी बात को लेकर राकेश और दीपक में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की राकेश ने दीपक पर गोली चला दी। दीपक को 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static