पानीपत में आढ़ती ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया ये आरोप
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:23 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले की समालखा अनाज मंडी में आढ़ती ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले आढ़ती विनोद ने सुसाइड नोट लिख व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था।
बताया जा रहा है कि आढ़ती ने लोगों को 80 लाख रुपए का उधार दे रखा था। उसी को वापस मांगने के लिए जब वह लोगों के पास जाता था तो लोग उसके साथ मारपीट करते और मारने की धमकी देते थे। जिससे परेशान होकर आढ़ती विनोद ने यह कदम उठाया है। परिजनों का आरोप है कि जब पैसे मांगने के लिए लोगों के पास जाता था तो लोग परिवार को उठाने की धमकी देते थे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)