गोल्डी बराड़ के नाम से आढ़ती को मिली धमकी, बोले- आज कल में पैसे तैयार रख नहीं तो.......

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 01:51 PM (IST)

डबवाली(संदीप): डबवाली में रह रहे आढ़ती से फोन पर कैनेडा के नम्बर से फिरौती मागने का मामला सामने आय़ा है। आढ़ती  ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार शाम लाल जिंदल  ने बताया कि  25 जुलाई उन्हें एक विदेशी नंबर से सन्देश एवं काल के माध्यम से 10 लाख रूपये की मांग की गई। यह राशि न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ बोल रहा है। उन्हें पहले व्हाट्सएप पर धमकी मिली, फिर टेक्स्ट  मेसेज भी मिला ।  पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्दी ही इस मामले में कार्ऱवाई की जाए। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static